रामेश्वरम कैसे पहुंचे – बस, ट्रेन ऑर फ्लाइट
January 25, 2024 0 Comments

रामेश्वरम धाम कैसे पहुंचे

रामेश्वरम धाम को कैसे जा सकते हे ये जाणणे से पेहले रामेश्वरम मंदिर और यहा के इतिहास के बारेमे जाणलेना अत्यंत आवश्यक है । भारत देश के तामिलनाडू राज्य में बसा हुवा एक छोटा लेकिन आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर, रामेश्वरम एक ऐसा स्थान हें जो लाखों तीर्थयात्रीयों के दिलो को लूभाता है । 

अपने प्राचीन मंदिरों, प्राचीन समुद्र तटों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाने वाला, रामेश्वरम भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध तीर्थस्थलों मे से एक है । बचपन से लेकर आजतक आप सबने रामेश्वरम के बारेमे सुना ही होगा ।  ये वही स्थान है जहा पर भगवान श्री राम ने लंका पहुचने के लिए समुद्र पर सेतु बनवाया था । जिसे आज हम ‘राम सेतु’ इस नाम से जानते है। 

रामेश्वरम

रामेश्वरम हिंदुओं के प्रमुख चार धामों से एक धाम है । इतना ही नहीं, रामेश्वरम में स्थित शिवलिंग हमारे भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है । हिन्दू धर्म मे रामेश्वरम का विशेष महत्व है क्यों की यह रामायण से जुड़ा हुआ हैं । इसी वजह से रामेश्वरम को भारत का एक प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता हैं । 

रामेश्वरम धाम भारत के तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिलें में बसा हुआ हैं । तमिलनाडु राज्य में पाम्बन नाम का एक द्वीप हें । इसी पाम्बन द्वीप पर रामेश्वरम शहर बसा हुआ है । ये द्वीप पाम्बन पुल ( pamban Bridge ) द्वारा भारत की मुख्य भूमि से जुड़ा हुआ हें । रामेश्वरम शहर मदुराई से 175 किमी , चेन्नई से 560 किमी , मुंबई से 1600 किमी, और दिल्ली से 2800  किमी की दूरी पर स्थित हैं । 

तो दोस्तों आज में आपको रामेश्वरम धाम कैसे जाये इसके बारे में एस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हु । तो आप सभी लोग इस आर्टिकल को ध्यान से पढे । तो चलिए आगे बढ़ते हें और जानते है की रामेश्वरम कैसे पहुँच सकते हैं । 

रामेश्वरम धाम कैसे पहुंचे

रामेश्वरम पहुचने के लिए आपके पास बहोत सारे विकल्प हैं । आप बस, ट्रेन और फ्लाइट से रामेश्वरम जा सकते हो । 

बस से रामेश्वरम कैसे पहुंचे : 

तमिलनाडु और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न शहरों से रामेश्वरम के लिए नियमित बस सेवाए उपलब्ध हैं। रामेश्वरम आने के लिए आपको सरकारी बसों के साथ साथ निजी (private) बसें भी आसानी से मिल जाएगी । आप समय और उपलब्धता जानने के लिए बस स्टेशन या online बस बुकिंग प्लेटफॉर्म से जांच कर सकते हें। 

अगर आप किसी अन्य दूर राज्यों से यहा आ रहे हो तो में आपको एक सलाह देना चाहता हु । अगर आप बहोत दूर से आ रहे हो तो आप बस से ना आए । और आपको आपके शहर से रामेश्वरम को बस मिलने की संभावना भी बहोत कम है। 

कन्याकुमारी (Kanyalumari ), मदुराई (Madurai ), कोची (Kochi ), एर्णाकुलम (Ernakulam), कोडईकनाल (Kodaikanal ), चेन्नई (Chennai ) और बैंगलोर (Bangalore ) के साथ अन्य शहरों से आपको रामेश्वरम के लिए बहोत सारी बसें आसानी से मिल जाएगी ।  

ट्रेन से रामेश्वरम कैसे पहुंचे :

ट्रेन से रामेश्वरम पहुंचना ये सबसे अच्छा, आसान और सस्ता विकल्प हैं । रामेश्वरम को अपना खुदका रेल्वे स्टेशन हैं, जिसका नाम हैं रामेश्वरम रेल्वे स्टेशन (Rameshwaram Railway Station )। रामेश्वरम स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं । आप भारतीय रेल्वे की आधिकारिक वेबसाईट (www.irctc.co.in ) के माध्यम से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं । या फिर आप अन्य अनलाइन टिकट बुकिंग app के माध्यम से भी अपने ट्रेन shechudle की जांच कर सकते हो और अपना टिकट बुक कर सकते हो। 

रामेश्वरम
पाम्बन पुल

रामेश्वरम मंदिर से यह स्टेशन बस 2 किमी की दूरी पर हैं। एस स्टेशन के बारेमे एक बात में आपको बताना चाहता हु की यह रेल्वे स्टेशन बहोत बाद नहीं हैं। और इसके साथ साथ यह बहुत ही कम ट्रेन यहा पर आती हैं। 

हो सकता हैं की आपको आपके शहर से सीधा रामेश्वरम जानेवाली ट्रेन ना मिले । अगर आपके शहर से सीधा रामेश्वरम तक कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं हैं तो आप मदुराई ,चेन्नई, हैदराबाद , या बैंगलोर को जानेवाली ट्रेन पकड़ सकते हो । फिर वह से आप दूसरी ट्रेन पकड़के रामेश्वरम जा सकते हो । मदुराई रेल्वे स्टेशन रामेश्वरम का दूसरा सबसे निकटतम रेल्वे स्टेशन हैं। 

प्रो टिप : Confirmtkt और  RailYatri ये दोनों app मेरे पसंदीदा app हैं। हर बार इसी app से में अपनी ट्रेन की  टिकट  बुक करता हु। आप भी इसी app की माध्यम से अपना टिकट बुक कर सकते हों। 

फ्लाइट से रामेश्वरम कैसे पहुंचे :

रामेश्वरम का निकटतम हवाई अड्डा मदुराई आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IXM) हैं। ये हवाई अड्डा रामेश्वरम से लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। मदुराई पहुंचने के बाद, आप बस, रेल्वे या टैक्सी से रामेश्वरम पहुंच सकते हैं। 

में आपको सलाह देता हु की आप मदुराई हवाई अड्डे से मदुराई रेल्वे स्टेशन जो। फिर मदुराई रेल्वे स्टेशन से रामेश्वरम जा सकते हो। आप मदुराई बस स्टेशन भी जा सकते हो । फिर वहा से रामेश्वरम की लिए आपको बहोत सारी बसें आसानी से मिल जाएगी । अगर आप टैक्सी करके जाओगे तो आपको बहोत महंगा पड़ेगा । इसलिए आप बस या ट्रेन से ही रामेश्वरम जो । 

मदुराई हवाई अड्डे से मदुराई बस स्टैन्ड 20 किमी और मदुराई रेल्वे स्टेशन 12 किमी की दूरी पर स्थित हैं। 

 

यह भी पढिए :

  1. My First Solo Trip To Rameshwaram
  2. Places To Visit In Rameshwaram In 2 Days 
  3. Dhanushkodi – The sacred Last Land Of India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *